स्विफ्ट डिजायर व बोलेरो से शराब की तस्करी, चंदौली पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की अवैध शराब
कोतवाली इलाके में नवही पुलिया के पास चेकिंग
पुलिस टीम ने की 5 शराब तस्करों की गिरफ्तारी
चोरी की बोलेरो भी बरामद
हरियाणा से बिहार ले जाते थे शराब
चंदौली कोतवाली पुलिस ने भी शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से एक ऑपरेशन करते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के गैंग को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 253 बोतल अवैध शराब बरामद किया है, साथ ही बिहार के रहने वाले 5 लोगों को पकड़ लिया है। इस दौरान दो गाड़ियों से 5 लाख की अवैध शराब पकडी गयी है। बराबर बताई जा रही है उनके पास से स्विफ्ट दजीरे कर भी बरामद की गई है।
चंदौली कोतवाली पुलिस ने जनपद में शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15 दिंसबर को स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नवहीं पुलिया के पास एक बोलेरो JH 10 AR 4737 व स्विफ्ट डिजायर कार BR 01 FY 2275 से पांच शातिर अभियुक्तों को शराब तस्करी के मामले में दबोच लिया है। इन गाड़ियों में लदी अवैध शराब नवही पुलिया व धरौली चौकी के रास्ते होते हुए बिहार जाने वाली थी। दोनों वाहनों से 253 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी। साथ एक चोरी की बोलेरो JH10AR4737 व एक स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275 बरामद हुयी है।
इस दौरान अभियुक्तगणों ने पूछ-ताछ में बताया कि हम सभी लोग सासाराम(बिहार) से चोरी की गई बोलेरो में हरियाणा से शराब लाते है। इसके बाद उक्त शराब को बिहार में बेचते हैं। यहां शराब बन्दी होने के कारण शराब ऊंचे दामों पर बिकती है, जिससे हम लोग अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं तथा आपस में बांट लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी रावंशी नगर थाना शास्त्रीनगर जनपद पटना विहार
2. मधुरेश पुत्र विन्दकरेश शर्मा निवासी पिपरी चकिया थाना मेहंदिया जनपद अरवल विहार
3. आदित्यराज पुत्र कामताराज निवासी बेगमपुर थाना पटना सीटी जनपद पटना विहार
4. रवि कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी शिवपुरी थाना एस-केपुरी जनपद पटना विहार व मूल पता कुनकुन थाना पुनपुन जनपद पटना विहार
5. प्रमोद कुमार पुत्र स्व लाला प्रसाद निवासी महेश नगर थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना विहार
बरामदगी का विवरण-
1. 253 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (कुल 189.75 ली0) कीमत करीब 5 लाख रुपया ।
2. एक अदद वाहन बोलेरो चोरी की JH 10 AR 4737
3. एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार BR 01 FY 2275
इनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में चंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, सूरज सिंह के साथ सिपाही मोहित शर्मा थे। इसके अलावा सर्विलांस व स्वाट टीम के निरीक्षक हरिनारायण पटेल के साथ सिपाही राणा प्रताप सिंह, आनन्द कुमार सिंह, प्रेमप्रकाश यादव, प्रीतम कुमार, गौरव शुक्ला, राजेश कुमार यादव, विजेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज यादव शामिल थे।