चन्दौली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
इलिया मोड़ के पास से पकड़ा गया शातिर अपराधी
चोरी गैंग का है शातिर व सक्रिय सदस्य
चंदौली पुलिस ने घेरकर दबोचा
चंदौली पुलिस के द्वारा एक शातिर चोरी करने वाले गैंग के मुख्य अपराधी को इलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। वह 25 अगस्त से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
मामले में बताया जा रहा है कि कोतवाल राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0अ0स0 233/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त सचिन उर्फ माइकल डोम पुत्र सचाऊ डोम निवासी ग्राम वार्ड न0 08 किदवई नगर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली दिनांक 02.10.2023 समय करीब 20.30 बजे इलिया मोड चन्दौली से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त वाहन चोरों के गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके गैंग के विरूद्ध थाना स्थानीय से पुर्व में गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी थी । इसी के बाद वह 25 अगस्त से फरार चल रहा था।