कार वर्कशॉप में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में
चंदौली कोतवाली पुलिस ने कार वर्कशॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 17,000 रुपये बरामद हुए हैं। गिरोह में शामिल एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
कार वर्कशॉप में हुई चोरी का सफल खुलासा
दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाल अपचारी हिरासत में
कब्जे से 17 हजार रुपये की नकदी बरामद
विकास भवन अंडरपास के पास हुई गिरफ्तारी
बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
चंदौली जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चंदौली कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार वर्कशॉप में सेंधमारी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह में शामिल एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की गई राशि का हिस्सा भी बरामद किया गया है।
विकास भवन के पास से हुई गिरफ्तारी
9 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धूरीकोट की ओर से कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की नीयत से विकास भवन के पास अंडरपास की तरफ आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को दबोच लिया।
अभियुक्तों की पहचान और बरामदगी
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मनीष यादव (25 वर्ष) और राजन शर्मा (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम झांसी, थाना चंदौली के निवासी हैं। इनके साथ एक बाल अपचारी (नाइंसाफ) को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा जामा तलाशी लेने पर इनके पास से कुल 17,000 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में हुआ चोरी का खुलासा
पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बीते 26 दिसंबर 2025 की रात उन्होंने कटसिला स्थित 'स्टार कार मारुति सुजुकी' के वर्कशॉप में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी में मिले पैसों को तीनों ने आपस में बराबर बांट लिया था।
पुलिस टीम और कानूनी कार्यवाही
इस सफल कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मो. असलम, उपनिरीक्षक बाबूराम यादव और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 305(A), 331(2) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है