शराब के नशे में लेन-देन को लेकर भिड़े दो युवक, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तारी
शराब के नशे में धुत दो युवक आपस में भिड़े
पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने की तत्पर कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी चपलता दिखाते हुए दो लोगों को आपसी मारपीट के मामले में हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में चालान किया। मामला कर्मा पेट्रोल पंप के पास का है, जहां शराब के नशे में धुत दो व्यक्ति पैसों के लेन-देन को लेकर आपस में भिड़ गए।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को मारपीट करते हुए पकड़ा।
बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रमोद कुमार (30 वर्ष), निवासी मोइद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़, हाल निवासी फुटिया, चंदौली और शिवाजी सिंह उर्फ बब्लू (52 वर्ष), निवासी फुटिया, चंदौली के रूप में हुई है। दोनों ने शराब पीने के बाद खर्च को लेकर विवाद किया और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।
पुलिस के अनुसार, दोनों को मौके पर शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन वे और अधिक उग्र हो गए तथा पुलिस की उपस्थिति में ही दोबारा फौजदारी पर उतर आए। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दोनों को हिरासत में लेकर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह और कांस्टेबल नील कमल यादव शामिल रहें ।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान करते हुए न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।