चंदौली कोतवाली पुलिस ने पकड़े 2 वारंटी, लंबे समय से चल रहे थे फरार
 

इस अभियुक्त के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की धाराएं 3/5ए/8 के तहत मामला दर्ज था। उसके विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली की ओर से गिरफ्तारी व कुर्की आदेश जारी किया गया था।
 

चंदौली पुलिस की कार्रवाई

2 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

गोवध व मारपीट के मामले में थी तलाश

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत चंदौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
थाना चंदौली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सिरसी निवासी राजन पुत्र डाइवर (24 वर्ष) को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। राजन के खिलाफ धारा 323/504 आईपीसी के तहत केस दर्ज था और एनसीआर संख्या 26/16 और मु.सं. 3411/17 के तहत वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।

वहीं, दूसरे मामले में राम सम्हार पुत्र रामदेव पासी (उम्र 55 वर्ष) निवासी रायपुर थाना रानी की सराय, जिला आजमगढ़ को भी पुलिस ने उसके घर से दबिश देकर पकड़ा। इस अभियुक्त के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की धाराएं 3/5ए/8 के तहत मामला दर्ज था। उसके विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली की ओर से गिरफ्तारी व कुर्की आदेश जारी किया गया था। यह मामला मु.सं. 2086/16 व मु.अ.सं. 42/2007 से संबंधित है।

कार्रवाई में शामिल टीम में उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नील कमल, उप निरीक्षक रामनाथ यादव, कांस्टेबल अरविंद कुमार-2 प्रमुख थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
एसपी आदित्य लांग्हे ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि वांछित व वारंटी अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।