कार में शराब लेकर UP से जाते थे बिहार, ऐसे चंदौली पुलिस ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार की रात क्षेत्र के नवहीं पुलिया के समीप 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी लग्जरी कार भी बरामद की। बताया जा रहा है कि ये तस्कर कार की डिग्गी में शराब भरकर बिहार ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने कोतवाली में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी। तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
बताया पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिले में तस्करी रोकने के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अभियान चला रही है। टीमें गठित कर तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की रात मुखबिर के जरिए सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता व क्राइम ब्रांच प्रभारी अभय सिंह को जानकारी मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने चकिया-चंदौली मार्ग पर नवहीं पुलिया के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक कार आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने रोककर तलाशी ली तो कार की डिग्गी में अवैध शराब बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने नई दिल्ली के पटेल नगर निवासी अमित सिन्हा, बिहार प्रांत के रोहतास जिले के करगहर निवासी रविशंकर पांडेय व समहुता निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यूपी से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बेचते हैं।