चंदौली पुलिस ने पकड़े दो गांजा तस्कर, बिहार से चंदौली में करते थे सप्लाई
चंदौली कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
अभियुक्तों के पास से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार में दर्ज हैं कई मुकदमें
चंदौली जिले कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करके अभियुक्तों के पास से 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है। इन शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार प्रांत में भी कई मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।
पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो नफर गांजा तस्करों को 4 किलो 100 ग्राम अवैध नाजायज गांजा व एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे वाहन संख्या बीआर45एल5140 के साथ पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 239/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े अभियुक्तों साहेब जमा खान चैनपुर थाने का रहने वाला है, जबकि बब्लू चौधरी दुर्गावती थाने का रहने वाला है। इन दोनों के खिलाफ बिहार में भी दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं और ये गांजा बेंचने के साथ साथ अन्य गतिविधियों में शामिल रहते हैं।
विवरण अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-
1- साहेब जमा खान उर्फ पठान पुत्र आलमगीर निवासी ग्राम बड़ी तकिया थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 141/10 धारा 302/120बी/34 भादवि थाना चैनपुर
2. मु0अ0सं0 152/10 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
3. मु0अ0सं0 02/11 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
4. मु0अ0सं0 03/11 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
5. मु0अ0सं0 07/11 धारा 386/34 भादवि थाना चैनपुर
6. मु0अ0सं0 11/11 धारा 386/120बी/34 भादवि थाना चैनपुर
7. मु0अ0सं0 203/15 धारा 147/149/153ए/295ए/296/298/353 भादवि थाना चैनपुर
8. मु0अ0सं0 16/16 धारा 341/323/435/427/504/34 भादवि थाना चैनपुर
9. मु0अ0सं0 106/17 धारा 147/148/149/341/323/307/504 भादवि थाना चैनपुर
2- बब्लू चौधरी पुत्र विक्रमा चौधरी निवासी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 234/21 धारा 25(1-6)A/26/35 Arms Act व 8(C)20(6)(2)(B)/29 NDPS Act थाना दुर्गावती
2. मु0अ0सं0 22/11 धारा 392 भादवि थाना दुर्गावती
3. मु0अ0सं0 142/12 धारा 414/34 भादवि थाना दुर्गावती
इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, रामदरश यादव के साथ सिपाही मोहित शर्मा व
सर्विलांस/एसओजी टीम शामिल थी।