बोलेरो लुटरों की पुलिस से मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी है गोली, अस्पताल में भर्ती
3 दिसंबर को दिलबगरा पहाड़ी से लूटी थी बोलेरो
लंबा चौड़ा है इन बदमाशों का अपराध रिकॉ़र्ड
प्रयागराज व मिर्जापुर के रहने वाले हैं बदमाश
जानिए कैसे हुयी सुबह-सबेरे मुठभेड़
चंदौली जिले में गैंगस्टर व लूट, डकैती, रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की खैर नहीं है। कई मामलों में शामिल व जघन्य अपराध करने वाले 4 अपराधियों पर चंदौली जिले की पुलिस टीम कहर बनकर टूटी, जिसमें चारों बदमाशों को गोली लगी है। जिले में नौगढ, चकरघट्टा एवं चकिया पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा दिलबगरा पहाड़ी व थाना चकिया अन्तर्गत जलेबिया मोड़ पर हुए मुठभेड़ में चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उनका इलाज कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि लूट की घटना कारित करने हेतु कर रहे रेकी के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुयी है। इन बदमाशों पर प्रयागराज, मिर्जापुर , वाराणसी एवं चन्दौली में हत्या, लूट , डकैती जैसा संगीन मामलों में दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर 2023 को सांय काल में दिलबगरा पहाडी पर बदमाशों द्वारा एक बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को लूटा गया था, जिसमें पांच बदमाशों द्वारा चालक को धमकाकर गाड़ी लूट ली गयी थी। इस मामले में थाना नौगढ पर मुकदमा अपराध संख्या- 142/23 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया था।
इसी मामले में थाना नौगढ़ व थाना चकरघट्टा पर टीम गठित की गयी थी। उक्त गठित टीम द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही एंव वाहन के बरमादगी व घटना में सम्मलित अपराधियो के गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 को रात्रि में औरवाटाड मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि दिलबगरा पहाडी पर कुछ अपराधियो द्वारा एक बोलेरो वाहन खडा कर के लूट की घटना का अंजाम देने के लिये 2 व्यक्ति नीचे उतर कर रैकी कर रहे है व कुछ बदमाश गाडी के अन्दर बैठे हैं।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर के नौगढ के प्रभारी निरीक्षक के साथ चकरघट्टा के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सूचना स्थल पर पहुचे। मौके पर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करके भागने की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। तब तक बोलेरो वाहन में बैठे बदमाश बोलेरो वाहन को लेकर चकिया की तरफ भागने लगे । तभी दूरभाष एवं आर.टी. सेट कन्ट्रोल रूम को समय करीब 06.25 सुबह बजे घटना की जानकारी देकर आस पास के थानों को चेकिंग के लिये अलर्ट किया गया।
इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दो बदमाश झाडी में गिरे हुए थे। एक व्यक्ति के बायें पैर व हाथ में तथा दूसरे के भी पैर में गोली लगी थी। पहले व्यक्ति का नाम सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह था। वह प्रयागराज जिले का रहने वाला है। जबकि दूसरा फागू साहनी पुत्र स्व. कटारी साहनी मिर्जापुर का निवासी बताया जा रहा है।
इसके बाद इनसे बोलेरो वाहन से भागे हुए बदमाशों के बारे में पूछा गया तो उसमें एक का नाम अनमोल पटेल पुत्र गंगा राम पटेल नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर और दूसरे का नाम सुनील सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर बताया गया।
इसी दौरान चेकिंग के क्रम में जलेबिया मोड के पास थाना चकिया पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को देखकर रोका गया तो इन दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी। जिसमें दोनों बदमशों को गोली लगी और वे घायल हालत में सड़क किनारे पाए गए।
पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाशों को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नौगढ पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1.सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह नि० ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज
2. फागू साहनी पुत्र स्व० कटारी साहनी नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर
3. अनमोल पटेल पुत्र गंगा राम पटेल नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर
4. सुनिल सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद बोलेरो UP 64 BT 0929 (लूटा गयी बोलेरो वाहन सम्बन्धित थाना नौगढ़)।
2. 4 अदद मोबाइल।
3. 4 अदद देशी तमंचा व कारतूश।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास -
1.अनमोल सिंह पुत्र गंगा राम सिंह निवासी ग्राम पचेगड़ा थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर उ0प्र0
1. मुकदमा अपराध संख्या- 166/2014 धारा 302 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 872/2014 धारा 302 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
3. मुकदमा अपराध संख्या- 674/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिल्हा जनपद मिर्जापुर।
4. मुकदमा अपराध संख्या- 259/2016 धारा 402 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
5. मुकदमा अपराध संख्या- 260/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
6. मुकदमा अपराध संख्या- 77/2017 धारा 427/435 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
7. मुकदमा अपराध संख्या- 313/2017 धारा 504/506 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
8. मुकदमा अपराध संख्या- 416/2017 धारा 307 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
9. मुकदमा अपराध संख्या- 417/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 25 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
10. मुकदमा अपराध संख्या- 418/2017 धारा 41/411/419/420 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
11. मुकदमा अपराध संख्या- 102/2018 धारा 394/411/504/506 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
12. मुकदमा अपराध संख्या- 121/2018 धारा 307 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
13. मुकदमा अपराध संख्या- 122/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
14. मुकदमा अपराध संख्या- 218/2018 धारा 356/411 भादवि थाना चुनार जनपद मिर्जापुर।
15. मुकदमा अपराध संख्या- 247/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
16. मुकदमा अपराध संख्या- 252/2018 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
17. मुकदमा अपराध संख्या- 97/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
18. मुकदमा अपराध संख्या- 13/2020 धारा 147/148/149/307/323/325/34/386/427/435/504/506 भादवि व 7 दंडविधि(द्वितीय संशोधन) अधिनियम,1983 थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
19. मुकदमा अपराध संख्या- 66/2020 धारा 147/323 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
20. मुकदमा अपराध संख्या- 100/2020 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
21. मुकदमा अपराध संख्या- 140/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
22. मुकदमा अपराध संख्या- 50/2020 धारा 379/411 भादवि थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर।
23. मुकदमा अपराध संख्या- 46/2020 धारा 386/504/511 भादवि थाना लंका जनपद वाराणसी।
24. मुकदमा अपराध संख्या- 53/2022 धारा 147/504/506 भादवि थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर।
2. सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह नि० ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज
1. मुकदमा अपराध संख्या- 135/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट धाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
2. मुकदमा अपराध संख्या- 216/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
3. मुकदमा अपराध संख्या- 323/19 धारा 302/201/34 भादवि थाना कोतवाली चुनार, मिर्जापुर
4. मुकदमा अपराध संख्या- 136/16 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोराव जनपद प्रयागराज
5. मुकदमा अपराध संख्या- 116/15 धारा 380/457/427/511 भादवि थाना खीरी जनपद प्रयागराज
6. मुकदमा अपराध संख्या- 168/18 धारा 307/34 भादवि थाना खीरी जनपद प्रयागराज
7. मुकदमा अपराध संख्या- 03/15 धारा 457/380/411 भादवि थाना मेजा जनपद प्रयागराज
8. मुकदमा अपराध संख्या- 13/15 धारा 379/411 भादवि थाना शकरगढ़ जनपद प्रयागराज
9. मुकदमा अपराध संख्या- 14/15 धारा 457/380/411 भादवि थाना शकरगढ़ जनपद प्रयागराज
10. मुकदमा अपराध संख्या- 78/17 धारा 457/380 भादवि धाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
11. मुकदमा अपराध संख्या- 105/17 धारा 457/380 भादवि थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
12. मुकदमा अपराध संख्या- 159/17 धारा 379 भादवि थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
13. मुकदमा अपराध संख्या- 160/17 धारा 379 भादवि थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
14. मुकदमा अपराध संख्या- 161/17 धारा 419/420/411/413/414/41 भादवि थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
15. मुकदमा अपराध संख्या- 162/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
16. मुकदमा अपराध संख्या- 232/17 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
17. मुकदमा अपराध संख्या- 142/23 धारा 395/412 भादवि थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
3. फागू साहनी पुत्र स्व० कटारी साहनी नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर
1. मुकदमा अपराध संख्या- 13/20 धारा 147/148/149/307/323/325/34/386/427/435/504/506 भदावि व 7
सीएलए एक्ट थाना धाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
2. मुकदमा अपराध संख्या- 66/20 धारा 147/323 भादवि थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
3. मुकदमा अपराध संख्या- 100/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
4. मुकदमा अपराध संख्या- 140/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
5. मुकदमा अपराध संख्या- 234/18 धारा 392/411 भादवि थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर
6. मुकदमा अपराध संख्या- 142/23 धारा 395/412 भादवि थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
4. सुनिल सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर ।
1. मुकदमा अपराध संख्या- 43/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट धाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
2. मुकदमा अपराध संख्या- 44/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
3. मुकदमा अपराध संख्या- 45/20 धारा 41/411 भादवि थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
4. मुकदमा अपराध संख्या- 135/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
5. मुकदमा अपराध संख्या- 142/23 धारा 395/412 भादवि धाना नौगढ़ जनपद चन्दौली