चंदौली पुलिस ने कंटेनर के केबिन से 20 लाख की अवैध शराब बरामद, गैस कटर से काटी गई लोहे की चादर

 

चंदौली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लावारिस खड़े एक कंटेनर से 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्करी के लिए गाड़ी में विशेष केबिन बनाया गया था। बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

 
 

ट्रक से 20 लाख की अवैध शराब बरामद 

कंटेनर में गुप्त केबिन बनाकर हो रही तस्करी

गैस कटर से काटकर निकाली अवैध तस्करी की शराब

राजस्थान नंबर का कंटेनर किया गया है सीज

1809 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त करके हो रही कार्रवाई

चंदौली जनपद में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार, 21 दिसंबर 2025 को चंदौली पुलिस टीम ने एक लावारिस कंटेनर से भारी मात्रा में गैर-प्रांतीय अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब तस्करी के लिए बेहद शातिराना तरीके से ले जाई जा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

कंटेनर में गुप्त केबिन बनाकर छिपाई गई थी खेप
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चौकी नवही के पास गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे ओवरब्रिज पर एक राजस्थान नंबर का कंटेनर (RJ11GC8146) खराब स्थिति में खड़ा है, जिसमें अवैध शराब लदी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वाहन के पास कोई चालक या खलाशी मौजूद नहीं था। संदेह होने पर गाड़ी को सर्विस लेन पर लाया गया। जाँच के दौरान पता चला कि कंटेनर के भीतर लोहे की चादरों से एक गुप्त पाटीशन (केबिन) बनाया गया है। पुलिस ने गैस कटर बुलाकर जब उस केबिन को कटवाया, तो भीतर शराब की पेटियों का अंबार देख सभी दंग रह गए।

1809 लीटर शराब बरामद
गैस कटर से केबिन कटने के बाद पुलिस ने वहां से कुल 201 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें 'इम्पीरियल ब्लू' ब्रांड की 375 ML की 83 पेटियां (747 लीटर) और 750 ML की 118 पेटियां (1062 लीटर) शामिल हैं। कुल 1809 लीटर शराब की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। ई-चालान ऐप से जाँच करने पर वाहन का मालिक पंकज बघेल, निवासी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पाया गया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना चंदौली में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम की मुस्तैदी 
इस बड़ी बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, तरुण कुमार कश्यप और कांस्टेबल अरविन्द कुमार, रूपेश दूबे व सत्य प्रकाश मौर्य शामिल रहे। पुलिस ने कंटेनर को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। फिलहाल पुलिस वाहन स्वामी और फरार चालक की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि शराब तस्करी के इस पूरे सिंडिकेट का पता लगाने के लिए कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं और दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।