बलुआ में चोरों का तांडव: महुअरिया गांव में पूर्व प्रधान के घर लाखों की डकैती, शोर मचने पर गोलियां चलाते हुए फरार

 

चंदौली के महुअरिया गांव में रविवार रात चोरों ने पूर्व प्रधान धर्मेंद्र यादव के घर धावा बोलकर लाखों के जेवर और पौने तीन लाख रुपये नकद उड़ा लिए। भागते समय बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

 
 

पूर्व प्रधान के घर लाखों की चोरी

चोरों और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़

भागते समय बदमाशों ने की फायरिंग

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच शुरू

पौने तीन लाख नकदी समेत जेवर पार

 चंदौली जनपद अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव में रविवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी अरुण यादव मंटू और उनके परिजन भीषण गर्मी के कारण घर की छत पर सो रहे थे, जबकि उनके भाई और पूर्व प्रधान धर्मेंद्र यादव किसी कार्यवश वाराणसी गए हुए थे। इसी सूनेपन का लाभ उठाकर चोर छत के सहारे घर के भीतर दाखिल हो गए। बदमाशों ने कमरों में रखी अलमारी को बड़े इत्मीनान से खंगाला और वहां रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषणों समेत भारी मात्रा में नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

आभूषणों और नकद राशि पर हाथ किया साफ
भुक्तभोगी अरुण यादव द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, चोरों ने अलमारी से तीन सोने की सिकड़ी, दो जोड़ी झुमके, सोने की नथुनी, चार कंगन, मांगटीका, सोने का मंगलसूत्र और चांदी की आधा दर्जन लरियां चुरा लीं। आभूषणों के साथ ही घर में रखे करीब पौने तीन लाख रुपये नकद भी जालसाज लेकर चंपत हो गए। चोरी की इस घटना से परिवार को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। परिजनों को घटना की भनक तब लगी जब गांव में शोर-शराबा शुरू हुआ और गोलियों की आवाज सुनाई दी।

शोर मचने पर बदमाशों ने की फायरिंग 
अरुण यादव के घर को निशाना बनाने के बाद हौसलाबुलंद चोर पड़ोस के संजय यादव के मकान में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सुबह करीब चार बजे संजय के परिजनों की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े और चोरों की घेराबंदी करने लगे। खुद को घिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल उठा और अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मौके से भागने में सफल रहे। फायरिंग की आवाज सुनकर अरुण यादव का परिवार भी नीचे आया तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए।

पुलिस कर रही है घटनास्थल की जांच
वारदात की सूचना मिलते ही बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार और क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना स्थल से उंगलियों के निशान और अन्य साक्ष्य संकलित किए, वहीं खोजी कुत्तों ने भी संदिग्ध रास्तों पर जांच की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस इलाके के संदिग्धों और पूर्व के अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया जा सके।