चंदौली में हाईवे पर ट्रेलर चोरी की कोशिश नाकाम, सैयदराजा पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा
फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और तमंचे के साथ पकड़े गए ट्रेलर चोर
सैयदराजा पुलिस ने NH 02 से दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
जानिए कैसे हुयी गिरफ्तारी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में, सैयदराजा थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रेलर (भारी वाहन) चोरी करने का प्रयास कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी दिनांक 02 नवंबर 2025 को सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर हुई। प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनएच 02 हाईवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रतापगढ़ जिले (तहसील लालगंज, थाना लीलापुर) के निवासी मो. गुलफाम पुत्र मो. नफीस और शाहरुख पुत्र वकील अहमद के रूप में हुई है।
दोनों आरोपी जिस ट्रेलर को चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, वह पहले से ही लावारिस हालत में खड़ा था (ट्रेलर नं0 UK06CB0366)।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से खतरनाक सामग्री भी बरामद की है। बरामदगी के विवरण के अनुसार, उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस और साथ ही एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेन्स मिला है।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना सैयदराजा में इन अभियुक्तों के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 330/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर, देवेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में की गई।