ट्रेन की चपेट में आने से हिनौता गांव निवासी चुल्हन राम की हुई मौत 
 

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के हिनौता गांव के पास रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया। 


आप को बात दें कि ग्रामीणों ने अधेड़ की शिनाख्त चुल्हन राम (56) के रुप में किया। वह कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव का निवासी था। सोमवार की देर शाम वह रोपाई करने के लिए धान की नर्सरी लेकर निकले थे, लेकिन रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। 


इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी है जिसके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीणों द्वारा शव की शिनाख्त हिनौता गांव का निवासी चुल्हन राम (56) के रुप में की गयी है । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।