जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में मारपीट का वीडियो वायरल, इन 3 लोगों को खोज रही है पुलिस
चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित अभिषेक कांपलेक्स के पास कुछ मनबढ़ों की तरफ से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें पीड़ित ने तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है और जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।
चंदौली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार 12 सितंबर को नगर के एक जीम में व्यायाम करने आए परासी कला निवासी युवक राजकुमार उर्फ राहुल यादव को तीन लोगों ने जम कर मार पीट कर घायल कर दिया। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस पर राहुल ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान प्रचार को लेकर आरोपी पक्ष के लोगों रंजिश हो गई थी। इसी बात की खुन्नस लेकर लोगों ने उसके साथ मारपीट की गई।
इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नरसिंहपुर निवासी विनय यादव, चिरईगांव निवासी राहुल यादव तथा विशुनपुरा निवासी अखिलेश यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।