कोहरे के कारण नहर में पलटी पिकप, गाय की मौत, बाल-बाल बचे पशु तस्कर व ड्राइवर
 

जिला मुख्यालय के पीछे बड़ी नहर में जानवर लदी एक पिकप पलट जाने से उसमें लदी एक गाय की मौके पर मौत हो गयी जबकि तस्कर और ड्राइवर साफ-साफ बज गए। ड्राइवर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे रहा है।
 

अब नहरों के रास्ते हो रही है पशु तस्करी

 देख लीजिए इसका नमूना, हादसे में पकड़ा गया  ड्राइवर 

जिला मुख्यालय के पीछे बड़ी नहर पलटा पिकअप 

एक गाय की मौके पर मौत और तस्कर ड्राइवर साफ-साफ बचे 

चंदौली जिले में जिला मुख्यालय के पीछे बड़ी नहर में जानवर लदी एक पिकप पलट जाने से उसमें लदी एक गाय की मौके पर मौत हो गयी जबकि तस्कर और ड्राइवर साफ-साफ बज गए। ड्राइवर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे रहा है।


बताते चलें कि जसुरी गांव के पास धूरीकोट काली माता मंदिर के यह अनियंत्रित पिकप उस समय नहर में गिर कर पलट गयी जब वह दो गायों को लेकर कहीं जा रही थी। इसमें एक ड्राइवर और एक गौ तस्कर भी सवार था। 

बताया जा रहा है कि बड़ी नहर में घने कोहरे के कारण आज सुबह यह गाड़ी पलट गयी, जिसमें एक गाय की मौके पर मौत हो गई है और एक गाय बच गई है। उसमें बैठे हुए ड्राइवर और गौ तस्कर बाल-बाल बच गए हैं। हादसे के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल चंदौली पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पुलिस गौ तस्करों को पकड़ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुयी है।