जनसेवा केन्द्र पर RPF व क्राइम ब्रांच का छापा, इसलिए पकड़ा गया नौबतपुर का विकास कुमार
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर स्थित जनसेवा केन्द्र पर शनिवार को आरपीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लैपटॉप व मोबाइल जांच के दौरान दो आगामी तिथि का आरक्षित टिकट व 17 ई-टिकट के बिक्री का डाटा बरामद हुआ। आरपीएफ आरोपित को हिरासत में लेकर थाने लाएं और मुकदमा दर्जकर रविवार को जेल भेज दिया।

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को सूचना मिली थी कि नौबतपुर स्थित जनसेवा केन्द्र से ई- टिकट का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर संबंधित आरपीएफ थाना मानसनगर पोस्ट क्राइम ब्रांच टीम को छापेमारी का निर्देश दिया।

बताया जा रहा है कि मामले में अफसरों के निर्देश मिलने पर उपनिरीक्षक राजेश चंद के अगुवाई में एसआई इंद्र कुमार, एएसआई मोहम्मद असलम, दुर्गेश आंनद, संतोष सिंह आदि ने शनिवार की शाम नौबतपुर स्थित जनसेवा केन्द्र पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पूर्व व वर्तमान का 19 आरक्षित ई-टिकट बेचे जाने की जानकारी मिली। जिसका मूल्य 13 हजार 966 रुपया है। इस दौरान नौबतपुर निवासी विकास कुमार को हिरासत में ले लिया। 

वहीं मौके से मिले लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल आदि बरामद कर लिया। इसके बाद थाने पर लाकर देर तक मुकदमा दर्जकर रविवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।