पपौरा में शराब की दुकान पर फायरिंग करने वाला बदमाश अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में विगत तीन महीने पूर्व शराब के तीनों दुकानों से लूटपाट करने व एक व्यक्ति को गोली मारने वाला दूसरा अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस उपाधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बलुआ थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ से गिरफ्तार कर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में विगत तीन महीने पूर्व शराब के तीनों दुकानों से लूटपाट करने व एक व्यक्ति को गोली मारने वाला दूसरा अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस उपाधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बलुआ थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया । वह कहीं जाने की फिराक में था । उसके पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया ।

पपौरा गांव में विगत 20 अक्टूबर 2019 को शाम को अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने अंग्रेजी, देशी व बीयर के दुकानों पर पहुंचकर बन्दूक लहराते हुए सेल्समैन को मारपीट कर रुपये व शराब -बीयर की लूटपाट किया था । वहां मौजूद उधम यादव उर्फ बबलू को गोली भी मारी थी ।

बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 15 दिन पहले मथेला से एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था व दूसरा हाजिर हुआ था ।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय फोर्स नादी की तरफ से आ रहे तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से 0.32 बोर का पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया । वह कही भागने की फिराक में था ।

बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरा अभियुक्त आशुतोष यादव उर्फ चिटकु पुत्र रमेश यादव ग्राम नादी का रहने वाला है । लूटपाट में यह भी शामिल था । पुलिस ने मु0स0 220/19 धारा394/304/34 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।