एसटीएफ ने इनामी बदमाश विजेंद्र यादव को दबोचा, कई थानों की पुलिस करती रही तलाश
 

चंदौली जिले में आकर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा अंडर पास से 25 हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में नामजद आरोपी विजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। 

 

अमित श्रीवास्तव की टीम ने पकड़ा

अलीनगर पुलिस को किया सुपुर्द

 जानिए किन-किन बड़े मामलों में वांछित था अलीनगर का रहने वाला विजेन्द्र यादव

 


चंदौली जिले में आकर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा अंडर पास से 25 हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में नामजद आरोपी विजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। 


आपको बता दें कि विजेंद्र पर चंदौली के विभिन्न थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की काफी समय से तलाश थी। पूछताछ में विजेंद्र ने अपने गुनाहों को कबूल किया हैं। एसटीएफ ने बदमाश को अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुइ है।


जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा निवासी विजेंद्र यादव पर अलीनगर थाने में तीन और मुगलसराय, सैयदराजा और सकलडीहा में गोवध, लूटपाट आदि के छह मुकदमे दर्ज हैं। चंदौली पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। 

इस संबंध में एसटीएफ के वाराणसी फील्ड इकाई के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वस्त सूत्र से पता चला कि 25 हजार का शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव पंचपेड़वा अण्डरपास के पास ठहरा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से उसके पास से एक चार पहिया वाहन और पांच सौ रुपये बरामद किया। बताया कि उसे अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।


एसटीएफ निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी विजेंद्र यादव ने बताया कि उसका अपना एक गैंग है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, मारपीट और पशु तस्करी जैसे अपराध करता है। इसके साथ ही वह साथियों के साथ मिलकर जिले के थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत दुधारी पुल के पास दिनदहाडे सब्जी व्यापारी के साथ लूट और थाना सकलडीहा कस्बे में एक किराना व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पशु तस्करी में लिप्त था और यह वाराणसी के आस-पास से गोवंशीय पशुओं को खरीद कर बिहार में ले जाकर बेंच दिया करता है। इसको प्रति चक्कर लगभग 20-25 हजार रूपये पशु तस्करी से प्राप्त हो जाता था।