साइबर सेल ने साइबर फ्रॉड से वापस कराए 13 हजार रुपए
साइबर सेल को एक और सफलता
पीड़ित के पैसे कराये वापस
पैसे पाकर बोले रोहित- थैंक-यू कप्तान साहब...थैंक-यू साइबर पुलिस
चंदौली जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराध में से पीड़ित लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड से पीड़ित एक व्यक्ति का पैसा वापस कर कर उसकी मदद की गई है। इस दौरान उसके ठगे गए 13425 रुपए वापस करने में सफलता मिली है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश के पालन में साइबर थाना पर संचालित साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक रोहित कुमार सिंह पुत्र शम्भूनाथ ग्राम भोगवार के खाते से गायब पैसे वापस कराए गए हैं। खाते से गायब 13,425/- रुपये को आवेदक खाते में वापस कराया गया है।
इस मामले में दिनांक 10 जुलाई 2024 को आवेदक रोहित कुमार सिंह के खाते से गिफ्ट ब्राउचर के माध्यम से कुल निकाले गये 13,425/- रुपये के सम्बन्ध में सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
आज पैसे वापस पाने के बाद आवेदक रोहित कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक और साइबर थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया है और मदद के लिए धन्यवाद दिया है।
बरामदगी कराने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दयाराम के साथ हेड कांस्टेबल पवन यादव, राहुल यादव, मोहम्मद नौशाद, संतोष कुमार यादव शामिल थे।