साइबर क्राइम पुलिस टीम ने की 2 पीड़ितों की मदद, लौट आये फ्रॉड हुए 60 हजार रुपए
लगातार मिल रही हैं साइबर क्राइम की शिकायतें
इस सप्ताह मिलीं 36 शिकायतें
ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से मिली शिकायतों पर हो रहा है एक्शन
चंदौली जिले की साइबर क्राइम पुलिस लगातार साइबर अपराध के जरिए पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने के लिए विशेष कैंप लगाकर सुनवायी करती है। इस दौरान बुधवार के दिन साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा पीड़ितों के साथ हुए फ्रॉड के मामले में से 60 हजार रुपए वापस कराकर उनकी मदद की गई।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार नोडल साइबर क्राइम व पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद चन्दौली के साइबर क्राइम थाना द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के इस सप्ताह में कुल 36 शिकायतें ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से प्राप्त हुई हैं, जिसमें 2 शिकायकर्ताओं की फ्रॉड हुयी कुल धनराशि 60,000 रुपए को वापस कराया गया।
पुलिस ने बताया कि गायब हुए पैसे वापस पाने के बाद पीड़ित शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट आई। सभी ने पुलिस अधीक्षक महोदय नोडल साइबर क्राइम प्रभारी के साथ साइबर क्राइम टीम जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया। पुलिस का दावा है कि अन्य प्रार्थनापत्रों आवश्यक में कार्यवाही जारी है, जल्द ही उनकी मदद की जाएगी।
इस बरामदगी को करने वाली पुलिस टीम में साइबर क्राइम के थाना प्रभारी गगन राज सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल पवन यादव, संतोष कुमार यादव और मनोज कुमार चौहान शामिल थे।