दलित छात्र की पिटाई के कारण हालत गंभीर, अब धमकी देकर सुलह कराने की कोशिश
दाऊद पुर गांव में आपसी विवाद में मारपीट
दलित छात्र की पिटाई के कारण हालत गंभीर
दबंगई कर धमकी देने का आरोप
चंदौली जिले के सदर कोतवाली के दाऊद पुर गांव के आपसी विवाद में दलित छात्र की पिटाई के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई है। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। परिजन विपक्षियों पर दबंगई कर धमकी देने का आरोप लगा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के दाऊद पुर गांव के निवासी सियाराम का पौत्र विकास कुमार जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के दसवीं क्लास में पढ़ता है। विकास के साथ गांव के लड़कों से झगड़ा हुआ था जिसको लेकर विकास को कई लड़के ने मिलकर विद्यालय में पिटाई कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटाई के बाद घायल अवस्था में विकास कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
परिजनों के तहरीर पर सदर कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि मारने वाले गांव के दबंग लोग हैं। जबरजस्ती सुलह समझौता कराने का दबाव बना रहे हैं और नहीं करने पर धमकी भी दे रहे हैं।
इस सम्बंध में सदर कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि छात्रों के बीच में मारपीट हुई है। घायल छात्र का उपचार कराया जा रहा है जब की तहरीर के आधार पर मारने वाले लोगों के खिलाफ उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया है । मेडिकल रिपोर्ट मिलते हैं कई और धाराओं को बढ़ाया जाएगा।