जहरखुरान गिरोह के दो शातिर बदमाशों को GRP ने किया गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार की देर रात पौने दो बजे चेकिंग के दौरान जहरखुरान गिरोह के दो शातिर बदमाशों को जीआरपी ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि एक आरोपित ने जवानों को खूब छकाया। हालांकि जवान ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 230 ग्राम नशीला पाउडर, नगदी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार की देर रात पौने दो बजे चेकिंग के दौरान जहरखुरान गिरोह के दो शातिर बदमाशों को जीआरपी ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि एक आरोपित ने जवानों को खूब छकाया। हालांकि जवान ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 230 ग्राम नशीला पाउडर, नगदी व मोबाइल बरामद हुआ। जीआरपी ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर भेज भेज दिया।

जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या आठ पर दो संदिग्ध दिखे। एक आरोपित यार्ड की ओर भागने लगा। इस दौरान विजय गोंड़ नामक सिपाही ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 230 ग्राम नशीला पाउडर, 2900 नगदी व चोरी की मोबाइल बरामद हुई।

बताया जा रहा है कि आरोपित बिहार रोहतास जिले के कोचस निवासी दिलीप सोनी व पीडीडीयू शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल निवासी अजय चौधरी है। बताया कि यात्रियों को बहला फुसलाकर नशीला खाद्य सामग्री खिलाकर सामान चुरा लेते थे। आरोपित ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। टीम में एसएसआई राजेश कुमार, एसआई डीपी यादव सिपाही नीबूलाल व रविंद्रनाथ यादव आदि शामिल रहे।