जीआरपी पुलिस ने DDU स्टेशन पर पकड़े 38 लाख कैश, सोने चांदी के कारोबारियों का है पैसा
एकबार फिर पकड़ा गया है लाखों का कैश
सोने चांदी के व्यापारियों का है 38 लाख
कोई दस्तावेज दिखा नहीं सके लोग
आयकर विभाग कर रहा है मामले की जांच पड़ताल
चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी पुलिस ने 38 लाख से अधिक करेंसी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पूरे मामले की जांच में इनकम टैक्स विभाग जुट गया है।
बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ए. सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एसके सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी सुनील कुमार सिंह के आदेश के क्रम में रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी, अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व संजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निर्देशन में उपनिरीक्षक रमेश चन्द व मुकेश कुमार आरपीएफ पोस्ट डीडीयू व संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के पीएफ नं0 1/2 के स्लोपिंग सीढ़ी के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी के इन्तजार में बैठे मिले।
जब पुलिस ने दोनों को चेक किया गया तो उनके पास से 38,53,750 बरामद हुए। बरामद हुए रुपये के बारे में पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया की हम लोग वाराणसी में सोने चाँदी का काम करते है और उसी का पैसा है। बरामद रुपये के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो कोई भी अधिकार पत्र प्रस्तुत नही कर सके। बरामद रुपये के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को जरिये दूरभाष आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
इस संबंध में जीवन के प्रभारी ने बताया कि राजा कुमार वर्मा पुत्र स्व. अनिल कुमार वर्मा निवासी विचली रोड महाजन टोली नं0 02 थाना नगर जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र 35 वर्ष तथा अमरेन्द्र कुमार पुत्र श्री शंकर प्रसाद सोनी निवासी चौधरी मोहल्ला वार्ड नं0 33 थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार के पास से बरामद कुल रुपया- 38,53,750 रुपये किया गया।
बरामद करने वाले टीम सम्मिलित रहे उपनिरीक्षक रमेश चन्द, मुन्ना लाल, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार के साथ हेड कांस्टेबल गौरव कुमार राय, विपुल कुमार मिश्रा, अरविन्द भारद्वाज, हरिमोहन, प्रेमचन्द सिंह, अनिल कुमार तिवारी शामिल थे।