साथी के साथ कार से बाजार जा रहे थे देवेन्द्र, खेत में पलटी गाड़ी
चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के कंदवा थाना के महुजी तिराहे के समीप सोमवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे खेत में पलट गई। संयोग अच्छा रहा की कार में सवार चालक व साथी को केवल मामूली चोटें आईं। इसके बाद मौके पर गए ग्रामीणों ने चालक व साथ में बैठे यात्री को बाहर निकालकर इलाज के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि महुजी गांव के निवासी कार चालक देवेन्द्र सिंह (45 वर्ष) व साथी लक्ष्मन सिंह (28 वर्ष) के साथ कार से सैयदराजा बाजार जा रहे थे। वे महुंजी तिराहे के समीप पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे खेत में पलट गई।
हालांकि रफ्तार कम होने के कारण किसी को गंभीर चोंट नहीं आई। इसके बाद मौके पर आए ग्रामीणों ने गाड़ी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए। आंशिक रूप से घायल चालक व साथी का इलाज करा कर छुट्टी दे दी गयी।