तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, चकिया धानापुर और चकरघट्टा पुलिस ने की कार्रवाई, तीनों के खिलाफ जारी था वारंट
तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
चकिया धानापुर और चकरघट्टा पुलिस ने की कार्रवाई
तीनों के खिलाफ जारी था वारंट
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 03 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
आपको बता दें कि आज की कार्रवाई में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा सुनील राम उर्फ सोनू पुत्र सियाराम निवासी ग्रा0 तिवई थाना चैनपुर भभुआ बिहार उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्धा वाद संख्या 222/ 2023 अन्तर्गत धारा 3/5ए,5बी/8गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान थाना चकरघट्टा में मुकदमा पंजीकृत था।
इसी क्रम में थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा मनोज गुप्ता पुत्र गनेश गुप्ता निवासी ग्राम सोनहुली थाना धानापुर जनपद को सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद संख्या 888/2022 व वाद सं. 840/2023 धारा 128 CrPC मा0 न्यायालय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय चन्दौली को उनके घर ग्राम सोनहुली से गिरफ्तार पुलिस में लिया गया।
वही थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से निर्गत NBW से संबंधित वारंटी दयानन्द श्रीवास्तव पुत्र भैरव नाथ श्रीवास्तव निवासी वार्ड नं0 10 हनुमानगली कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।