धानापुर में साइबर ठगी का नया स्टाइल, लापता बेटी की तहरीर का इस्तेमाल कर पिता से ऐंठे 95 हजार 

 

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर लापता लड़की के पिता से 95 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 
 

धानापुर में साइबर ठगी का मामला

पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी

लापता बेटी की तहरीर का इस्तेमाल

पिता से 95 हजार रुपए ठगे

पुलिस ने जांच शुरू की

 चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक पिता से 95 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित ने अपनी लापता बेटी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

तहरीर का इस्तेमाल कर ठगी
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 7 दिसंबर 2025 को अपनी बेटी के लापता होने की तहरीर थाने में दी थी। कुछ समय बाद उन्हें मोबाइल पर वही तहरीर भेजी गई और बताया गया कि उनकी बेटी मिल गई है। बेटी को वापस लाने के लिए पैसे की मांग की गई।

किस्तों में मांगे गए पैसे
ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कई स्कैनर भेजे और किस्तों में पैसे मांगे। पीड़ित ने अलग-अलग खातों में कुल मिलाकर लगभग 95 हजार रुपए भेज दिए। इसमें शहनाज परवीन, अनिरिठी सेवा, एमडी किराना, नीरज चेतीय, जय साईं बाबा इंटरप्राइजेज और केजीएन एजेंसी के नाम शामिल हैं।

 पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि थाने में दी गई तहरीर साइबर अपराधियों तक कैसे पहुंची। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, वे जांच में जुट गए। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने कहा कि महिला अपराधों में मुकदमा दर्ज होने के बाद ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी व्यक्ति को पैसा न दें।

जागरूकता के बावजूद बढ़ रहे मामले
पुलिस विभाग लगातार साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले कम नहीं हो रहे। अब पुलिस अधिकारियों के नाम पर पैसे मंगवाए जाने से यह मुद्दा और गंभीर हो गया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।