पत्नी की मौत का निकला कातिल पति,  7 महीने बाद खुला मौत का राज, पेट दर्द का बहाना बनाने वाला पति गिरफ्तार

 

चंदौली के धानापुर में पत्नी को जहर देकर मारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जून महीने में हुई इस संदिग्ध मौत का राज विधि विज्ञान प्रयोगशाला की बिसरा रिपोर्ट से खुला, जिसमें जहर की पुष्टि हुई थी।

 
 

बिसरा रिपोर्ट से खुला मौत का राज

आरोपी पति बिंदू यादव गिरफ्तार

6 जून को हुई थी संदिग्ध मौत

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने फंसाया

धानापुर पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत दीया गांव में महीनों पहले हुई एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपनी ही पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी पति बिंदू यादव को पुलिस ने मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस अंधे कत्ल का खुलासा वैज्ञानिक साक्ष्यों और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के आधार पर हुआ है।

संदिग्ध मौत और पुलिस की जांच
घटना पिछले साल 6 जून की है, जब बिंदू यादव की पत्नी सुनीता की अचानक तबीयत बिगड़ने और पेट दर्द होने के बाद मृत्यु हो गई थी। उस समय मामले को सामान्य बीमारी का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन सूचना पाकर पहुंची धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। डॉक्टरों ने मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा (Visceral) सुरक्षित कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) भेज दिया था।

बिसरा रिपोर्ट ने खोली आरोपी की पोल
हाल ही में जब प्रयोगशाला से बिसरा जांच की रिपोर्ट वापस आई, तो मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से मृतका के शरीर में जहर के अंश पाए गए। इस वैज्ञानिक प्रमाण के बाद पुलिस ने जब गहराई से तफ्तीश की, तो परतें खुलती चली गईं। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतका के पति बिंदू यादव ने ही किसी घरेलू विवाद या साजिश के तहत उसे जहर खिलाया था।

गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई
पुलिस की पुख्ता जांच और रिपोर्ट के आधार पर बिंदू यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर धानापुर थाना पुलिस ने दीया गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपी को न्यायालय में पेश करने और जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। इस खुलासे के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं।