धानापुर पुलिस ने शराब के साथ आकाश को धर दबोचा, भेजा जेल 
 

चंदौली जिले के धानापुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

धानापुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

चंदौली जिले के धानापुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आकाश गोड़ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 50 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 187/21धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त आकाश गोड़ पुत्र ओमप्रकाश गोड़ निवासी कुसुन्ही थाना धानापुर चंदौली का रहने वाला है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, कांस्टेबल रामनिवास यादव, कांस्टेबल अभय चंद्र गौतम सम्मलित रहे।