ऑटो लूट कांड में वांछित बाप-बेटे पर था 20-20 हजार का इनाम, धानापुर पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिले की धानापुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इन दोनों अपराधियों पर 20-20 हजार रूपए का इनाम रखा गया था। दोनों आटो लूट व अन्य घटनाओं में वांछित चल रहे थे।
उनकी गिरफ्तारी के बाद धानापुर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के नाम जय प्रकाश उर्फ मंटू और शेरू उर्फ पुष्पेंद्र है। ये दोनों जीयनपुर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों जब अपने गांव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर कहीं भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनको शहीदगांव नहर पुलिया के पास से करीब 9:00 बजे सबेरे गिरफ्तार किया गया है।
धानापुर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी दोनों पिता व पुत्र हैं। उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी वाहनों की जांच कर रहे थे। पुलिस की जांच देख अचानक कुछ देर पहले ही दोनों बाइक मोड़ने लगे। पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों पर थाने से 20-20 हजार का इनाम घोषित है।