साइकिल चोर को भी खुद पकड़ने जाते हैं धानापुर के थाना प्रभारी, लगता है बहुत करते हैं मेहनत
धानापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों व अपराध पर रोकथाम अभियान के दौरान छोटेलाल उर्फ छोटू पटेल को एक चोरी की साइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
धानापुर पुलिस ने साइकिल चोर को पकड़ा
एक चोरी की साइकिल भी बरामद
पकड़ने के लिए मौके पर गए 4 धुरंधर पुलिस वाले
एक साइकिल चोर को 4 लोगों ने मिलकर पकड़ा
चंदौली जिले के धानापुर पुलिस छोटी-छोटी मोटी चोरियों पर भी काफी एक्टिव रहती है, तभी तो पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ साइकिल के चोर को पकड़ने के लिए धानापुर के थाना प्रभारी अपने साथ एक उपनिरीक्षक व दो सिपाहियों को निकल जाते हैं। तभी तो बड़ी मशक्कत से धानापुर पुलिस ने 15 मई को चोरी गयी साइकिल के साथ चोर को धर दबोचा है। ऐसा लगता है कि दरोगा जी छोटी मोटी चोरी भी उजागर करने का श्रेय मातहतों को नहीं लेने देते हैं।
धानापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों व अपराध पर रोकथाम अभियान के दौरान छोटेलाल उर्फ छोटू पटेल को एक चोरी की साइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि धानापुर कस्बा से 15 मई को एक साइकिल किशोरी रस्तोगी के कपड़े के दुकान के सामने से चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू कर पुलिस ने आज साइकिल चोर को साइकिल के सहित पकड़ लिया।
मुखबिर की सूचना पर साइकिल चोरी करने वाला व्यक्ति चोरी की साइकिल के साथ कहीं जाने वाला था की इस सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को भारत पेट्रोलियम धानापुर के पास से चोरी के साइकिल सहित पकड़ लिया और पुलिस ने जब उससे नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटे लाल उर्फ छोटू पटेल पुत्र स्वर्गीय कल्लू पटेल (उम्र करीब 53 वर्ष) निवासी ग्राम बिझवल, थाना धानापुर, चंदौली बताया।
बरामद साइकिल के बारे में जब पुलिस ने पूछताछ कि तो उसने बताया कि यह साइकिल मैंने 15 मई 2023 को धानापुर कस्बा में किशोरी रस्तोगी के कपड़े की दुकान के सामने से चोरी किया था।
साइकिल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि उसके ऊपर विधिक कार्रवाई करते मुकदमा संख्या 64/2023 धारा 379/411 के तहत दर्ज करके चोर को न्यायालय में पेश करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय बहादुर सिंह, दीनानाथ राम, रामकुमार यादव, अरविंद प्रसाद मौजूद थे।