धीना पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी की बाइक व  मोबाइल के साथ 2 गिरफ्तार
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
 

 छत के रास्ते चोरी करने वाले दो शातिर अरेस्ट

चोरी के दोनों अभियुक्त गाजीपुर जिले के रहने वाले

चोरी की गई मोटरसाइकिल और सब्बल भी बरामद

चंदौली जिले में पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना धीना पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, चोरी के ₹8000 नकद और घटना में इस्तेमाल किया गया एक लोहे का सब्बल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में धीना पुलिस टीम ने स्वाट (SWAT) और सर्विलांस (Surveillance) की मदद से मुखबिर की सटीक सूचना पर यह गिरफ्तारी की।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:
दिनांक 02.11.2025 को सुबह 11:00 बजे तम्बागढ पुलिया, थाना धीना से पुलिस टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को उस समय धर दबोचा, जब वे चोरी के सामान के साथ कहीं भागने की फिराक में थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

1-राजेन्द्र उर्फ जंगली (उम्र 59 वर्ष), पुत्र जगदीश उर्फ गेंदा, निवासी गोडसरा, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर।
2-अविनाश उर्फ संजय (उम्र 29 वर्ष), पुत्र स्व. सुदामा, निवासी गोडसरा, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर (हाल पता नवली, थाना रेवतीपुर, गाजीपुर)।

चोरों के पास से बरामदगी
-चोरी की गई हीरो स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल (संख्या UP67AF9979)।
-चोरी किया गया ₹8000 नकद।
-चोरी किया गया एक इनफिनिक्स कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन।
-घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल।

पूर्व की घटनाओं का खुलासा
इन गिरफ्तारियों से थाना धीना में पंजीकृत दो महत्वपूर्ण चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है:--
पहली चोरी की घटना:- 30.10.2025 को ओमप्रकाश यादव, निवासी महुरा महराजपुर के घर में छत के रास्ते घुसकर आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर ₹8000 नकद तथा हार्वेस्टर चालक का मोबाइल चोरी किया गया था। इस संबंध में मु0अ0सं0 113/2025 दर्ज किया गया था।

दूसरी चोरी की घटना:- सलीम सलमानी, निवासी नदरा, थाना सैय्यदराजा की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेन्डर (संख्या UP67AF9979) की चोरी हुई थी, जिस पर मु0अ0सं0 116/2025 दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास में गाजीपुर जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज है, जिससे पता चलता है कि यह शातिर किस्म के अपराधी हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक प्रेमनारायण यादव, राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल शंकर कुमार और कांस्टेबल आयुष गुप्ता शामिल रहे।