18 साल की उम्र में शातिर बाइक चोर बन चुका है प्रकाश, दर्ज हैं 5 थानों में मुकदमे
 

 चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
 

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

कई थानों में 5 से अधिक मामले दर्ज

 चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। पकड़े गए अपराधी की उम्र केवल 18 साल है, लेकिन उसका काफी पुराना अपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ कई थानों में 5 से अधिक मामले दर्ज हैं।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिना थाने की पुलिस द्वारा जनौली तिराहे के पास चेकिंग चलाई जा रही थी। तभी अचानक एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को चकमा देकर महुंजी रोड की तरफ भागने लगा है। इस दौरान पुलिस वालों ने उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया है।

 गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने धीना पुलिस को बताया कि वह चोरी की मोटर साइकिल लेकर जा रहा था, इसलिए उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया है। इस मोटरसाइकिल को उसने राबर्टसगंज की सब्जी मंडी से चुराया है तथा एक व्यक्ति को बेचने के लिए कमालपुर इलाके में जा रहा था। पुलिस को दी गई जानकारी में उसने बताया है कि वह इस तरह के कारनामे में पहले भी जेल जा चुका है। नाबालिग होने के कारण वह कम उमर में ही जेल से छूट गया था, लेकिन उसके बाद भी वह अपराधिक कार्यों में शामिल है।

पकड़े गए अपराधी का नाम प्रकाश यादव उर्फ भोंदू है। यह चंदौली जिले के फेसुड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है। इसके पास से पकड़ी गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस है। काले रंग की इस बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। 

 गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता व शिव बाबू यादव सहित कांस्टेबल रोहित यादव, दिनेश यादव, कुलभूषण सरोज और अमन पासवान शामिल थे।