धीना पुलिस ने अवैध शराब के साथ प्रमोद को किया गिरफ्तार, घूम-घूम कर बेचता है शराब 

धीन पुलिस टीम द्वारा 26 सीसी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

धीना पुलिस ने अवैध शराब के साथ प्रमोद को किया गिरफ्तार

घूम-घूम कर बेचता है शराब 


चंदौली जिले के धीन पुलिस टीम द्वारा 26 सीसी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक सफेद झोला लिए एक व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर भागने लगा शंका होने पर पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया और जब झोला चेक किया गया तो उसमें से 26 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ । 


पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह घूम घूम कर शराब बेचने का काम करता है। जिससे उसका जीविकोपार्जन होता है । 


अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 92/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार बिंद पुत्र फुल्लू बिंद निवासी ग्राम सिरकलपुर थाना धीना जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास एक सफेद छोले में 26 सीसी अवैध शराब बरामद हुई है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सहित उप निरीक्षक शिव बाबू यादव, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल राजबहादुर सरोज, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल सुदर्शन यादव सम्मिलित रहे।