कमालपुर में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: नाबालिग बाइकर्स और तीन सवारी वालों पर चला हंटर, शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
साल 2026 के पहले ही दिन धीना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं, कमालपुर में हुड़दंग करने वाले और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की।
18 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
शराब तस्कर बगेदू शाह गिरफ्तार
कमलापुर में 17 बाइकों का चालान
नाबालिग बाइक सवारों पर पुलिस का एक्शन
नए साल पर विशेष चेकिंग अभियान
वर्ष 2026 के पहले दिन जहां लोग जश्न मना रहे थे, वहीं थाना धीना पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सड़कों पर मुस्तैद रही। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम इमिलिया पुलिया के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सफेद बोरे में अवैध शराब छिपाकर नए साल की पार्टियों में सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर एक व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 'ब्लू लाइम' ब्रांड के 90 पाउच देशी शराब (कुल 18 लीटर) बरामद हुई।
अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बगेदू शाह (55 वर्ष), निवासी ग्राम इमिलिया के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह नए साल के अवसर पर शराब की डिमांड को देखते हुए इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। धीना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 01/2026 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और विधिक कार्रवाई के माध्यम से जेल भेजा जाएगा।
कमलापुर में 'हुड़दंगियों' पर चला पुलिस का डंडा
नए साल के पहले दिन कमलापुर कस्बे में यातायात नियमों की जमकर अनदेखी की गई। विशेषकर नाबालिगों द्वारा स्टंटबाजी और एक ही मोटरसाइकिल पर तीन से चार सवारी बैठाकर घूमने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए कमलापुर पुलिस चौकी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 मोटरसाइकिल सवारों का चालान काटा, जबकि 16 अन्य वाहनों से कागजात की कमी के चलते भारी जुर्माना वसूला गया।
बिना हेलमेट और नाबालिग चालकों पर होगी नजर
चेकिंग अभियान के दौरान 10 ऐसे बाइक सवार भी पकड़े गए जिन्होंने सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं पहना था। धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंदौली के कड़े निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यातायात नियमों के प्रति शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) की नीति अपनाई जाएगी और हेलमेट, लाइसेंस व ओवरलोडिंग के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।