धीना पुलिस ने की कार्रवाई, टैक्टर बोगा बालू के साथ सीज
 

चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र में पुलिस इन दिनों अपराध करने एवं अपराधियो की कमर तोड़ने पर तुली हुई है ।

 
धीना पुलिस कर रही है कार्रवाई 
 टैक्टर बोगा बालू के साथ सीज


चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र में पुलिस इन दिनों अपराध करने एवं अपराधियो की कमर तोड़ने पर तुली हुई है ।


 इसी क्रम में धीना उपनिरिक्षक सुग्रीव गुप्ता द्वारा मंगलवार को वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक ट्रैक्टर पर मोरंग बालू लदा हुआ आया जिसे रोक कर कागजात मांगा गया तो चालक ने कोई कागजात टैक्टर व बालू  का नही दिखाया । जिससे पुलिस ने धीना थाने में खड़ा कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर दिया तथा खनन विभाग को अवगत कराया ।


आप को बता दें कि धीना पुलिस आये दिन किसी न किसी तरह के अपराध करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर रही है जिससे अपराधियो में  खलबली मची हुई है।


इस संबंध में धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने थाने का चार्ज लेते ही अपराध करने वालो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने लगे । सटीक मुखबिरों द्वारा अपराधियो को पकङकर सलाखों के पीछे डॉल देते है। जिससे क्षेत्र के अपराधियों में दहशत व्याप्त हो गया है। 


इन दिनों पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा दिए गए चेकिंग आदेशों के पालन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत उपाधीक्षक सकलडीहा के कुशल नेतृत्व में सर्किल थानों में लगातार अपराधियो की धर पकड़ जारी है। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है ।