फिरौती के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण करने वाला अरेस्ट, गांव वालों की मदद से गिरफ्तार
 

इस हरकत के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 21-22 मई की रात में बच्चे का अपहरण करने वाले दीनानाथ को धर दबोचा है। साथ  उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
 

5 साल के बच्चे का अपहरण करने की कोशिश

चकिया पुलिस ने दबोचा

 लटांव गांव का कप्तान हुआ अरेस्ट

चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गए 5 वर्ष के लड़के को बरामद करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से अपहरण करने वाले व्यक्ति को भी धर दबोचा है। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दीनानाथ उर्फ कप्तान पुत्र प्रेमनाथ को धर दबोचा है। लटांव निवासी यह व्यक्ति ताला तेंदुई गांव के रहने वाले रमेश के 5 साल के बेटे आदित्य को अपहरण करके कहीं ले जा रहा था, ताकि उसके परिजनों से वह फिरौती की मोटी रकम वसूल सकें। लेकिन उसकी इस हरकत के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 21-22 मई की रात में बच्चे का अपहरण करने वाले दीनानाथ को धर दबोचा है। साथ  उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

 पकड़े गए युवक का नाम दीनानाथ उर्फ कप्तान है। यह लटांव गांव का रहने वाला है, जो शहाबगंज थाना क्षेत्र में आता है। पकड़े गए युवक की उम्र लगभग 24 साल बताई जा रही है। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में चकिया कोतवाली के प्रभारी मिथिलेश तिवारी और सहयोगी पुलिसकर्मी शामिल थे।