चंदौली जिले के 3 गुंडे जिला बदर, जानिए तीनों के नाम
मुगलसराय-चकिया-बलुआ पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने किया जिला-बदर
6 माह तक चंदौली से बाहर रहने का फरमान
चंदौली जिले में अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को 6 माह तक निर्धारित समय के लिए जिला से बाहर भी किया जा रहा है। पुलिस की रिपोर्ट व प्रस्तुत तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा जिले के 3 शातिर अभियुक्तों को जिलाबदर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाई। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, चकिया,बलुआ पुलिस द्वारा 3 शातिर अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्यवाई करने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उक्त अपराधी को अगामी 06 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया।
पुलिस ने अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे छह महीने तक जिले के अंदर दिखाई न दें, वरना उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाबदर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व अपराध का विवरण-
1. थाना मुगलसराय पुलिस-
अभियुक्त- शमसद्दीन अंसारी उर्फ मिठ्ठु पुत्र हनीफ अंसारी निवासी ग्राम मोहल्ला मुस्लिम महाल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
आपराधिक इतिहास :-
मुकदमा अपराध संख्या 329/22 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(2) 5(क) एससी,एसटी एक्ट थाना मुगलसराय
अपराध का संक्षिप्त विवरण :-
अभियुक्त द्वारा आये दिन मुगलसराय बाजार में मारपीट व लोगो को डराया धमकाया जाता था।
2. थाना चकिया पुलिस-
अभियुक्त- भोरिक उर्फ दीनदयाल पुत्र विजयी नि0 ग्राम सदापुर थाना चकिया जनपद चंदौली
आपराधिक इतिहास :-
मुकदमा अपराध संख्या 250/22 धारा 353,323,504,354(क),354(ख),354(घ),509,506 भा0द0वि0 थाना चकिया
मुकदमा अपराध संख्या 9/14 धारा 323,504,354(घ) भा0द0वि0 थाना चकिया
मुकदमा अपराध संख्या 164/13 धारा 147,323,504,506 भा0द0वि0 थाना चकिया
अपराध का संक्षिप्त विवरण :-
अभियुक्त द्वारा भोली भाली लड़कियो एंव महिलाओ के साथ राह चलते छीटाकशी व छेड़खानी किया जाता है ।
3. थाना बलुआ पुलिस-
राम प्रताप यादव उर्फ मुन्ना पुत्र रामसुधार यादव नि0 ग्राम डेवढ़ा थाना बलुआ जनपद चंदौली
आपराधिक इतिहास :-
मुकदमा अपराध संख्या 21/22 धारा 494,498ए 323,504,506,120बी भा0द0वि0 थाना बलुआ
मुकदमा अपराध संख्या 196/17 धारा 504,506 भा0द0वि0 थाना चंदौली
मुकदमा अपराध संख्या 145/17 धारा 323,504,325 भा0द0वि0 थाना चंदौली
बताया जा रहा है कि इन तीनों अभियुक्तों द्वारा आये दिन आम जनमानस की बीच डर पैदा करने के लिए शान्ति भंग करना, गाली गलौज करना, जान माल की धमकी देना व महिलाओं से सम्बन्धित अपराध करना शामिल है।