तेज रफ्तार गाड़ी ने पिकअप में मारी टक्कर, ड्राइवर महेंद्र यादव की अस्पताल में हुई मौत 
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड के पास अज्ञात वाहन से पिकअप में टक्कर होने के कारण पिकअप चालक की हालत गंभीर हो गई, जिसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक उसकी मौत हो गई।
 

अज्ञात वाहन की टक्कर से महेंद्र की हुई मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश

भतीजा मोड़ के पास देर रात हुआ था एक्सीडेंट
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड के पास अज्ञात वाहन से पिकअप में टक्कर होने के कारण पिकअप चालक की हालत गंभीर हो गई, जिसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ पर पिकअप में अज्ञात वाहन की टक्कर हो गयी। रविवार-सोमवार की रात्रि को 1:00 बजे मारकर पिकअप में टक्कर मार कर गाड़ी फरार हो गयी। इसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को पिकअप से निकलकर जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।


 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी  महेंद्र यादव पुत्र सीताराम यादव की पिकअप में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें महेंद्र यादव बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसे गाड़ी से निकालकर अस्पताल भिजवाया जा रहा था तभी रास्ते में ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। वहीं मृतक के पुत्र मुकेश की तहरीर पर संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।