दुधारी गांव में चोरी की सनसनीखेज वारदात, घर में घुसे चोरों ने 15 वर्षीय भोनी उर्फ मोनू को गोली मारी, मौके पर ही मौत

चंदौली के दुधारी गांव में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने गृह स्वामी के 15 वर्षीय पुत्र भोनी उर्फ मोनू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
 

सैयदराजा के दुधारी गांव में चोरी की वारदात
 

चोरों ने 15 वर्षीय किशोर को मारी गोली


घटनास्थल पर ही भोनी उर्फ मोनू की मौत


ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर सौंपा


लगातार चोरियों से गश्त पर उठे सवाल 

चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की देर रात चोरी की एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने गृह स्वामी के एक नाबालिग पुत्र पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बर्बरतापूर्ण घटना से पूरे गांव में दहशत, शोक और भारी आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

चोरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार, दुधारी गांव निवासी मुन्ना राम के घर देर रात चार से पांच की संख्या में चोर एक वाहन से पहुंचे। चोर घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी परिजनों को आहट मिल गई। घरवालों ने तत्काल चोरों को पकड़ने की कोशिश की, जिससे चोर घिर गए। खुद को घिरता देख चोरों ने अवैध हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग के दौरान मुन्ना राम के 15 वर्षीय पुत्र भोनी उर्फ मोनू को गोली लग गई।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/02Hnnus3YM8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/02Hnnus3YM8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

गोली लगने से भोनी उर्फ मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण तत्काल उसे बचाने का प्रयास करते, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक किशोर अपने माता-पिता का सहारा बताया जा रहा है।

 पुलिस गश्त पर सवाल
बताया जा रहा है कि चोरों ने उसी रात पड़ोस में रहने वाले निरहू पासवान के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग और शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और काफी संघर्ष के बाद एक चोर को मौके से पकड़ लिया। हालांकि, अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे।