अवैध ई-टिकट का करते थे कारोबार, RPF ने भांडाफोड़ कर किया गिरफ्तार
 

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में दिन रविवार को रेलवे ई टिकट अवैध खरीद बिक्री की सूचना के आधार पर  मवई खुर्द इस्लामपुर चंदौली निवासी मो शहीम को पूछताछ हेतू रेसूब पोस्ट डीडीयू पर बुलाया गया जिसने स्वीकार किया कि वह काली महल स्थित जन सेवा केंद्र दुकान में काम करता है और वह वहीं पर अवैध ई टिकट  का कारोबार करता है।

तत्पश्चात उपनिरीक्षक/अमरजीत दास साथ प्रधान आरक्षी योगेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षी अच्छे लाल यादव सभी रे.सु.ब./पोस्ट/डीडीयु तथा अपराध आसूचना शाखा/डीडीयु के स.उ.नि./ मो. असलम खान, प्रधान आरक्षी/ पवन कुमार,आरक्षी/ दुर्गेश आनंद के साथ काली महल,चंदौली स्थित  ग्राहक सेवा केंद्र में पहुंचे तथा उक्त स्थान पर दबिश दिए गए तो दुकान पर उसके मालिक इश्तियाक अहमद निवासी-मवई खुर्द ,इस्लामपुर ,थाना- अलीनगर,जिला-चंदौली मौजूद मिले बताएं कि मैं ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) चलाता हूं तथा विद्यार्थियों का फॉर्म ,पैन कार्ड, विधवा पेंशन व रेल टिकट निकालने का काम करता हूं ।


इसके साथ ही दुकान पर स्थित कंप्यूटर को चेक करने पर 28 ई टिकट अदद  पर्सनल यूजर आईडी पर कटा हुआ पाया गया जिसके मूल्य -34266 /- ₹ पाया गया तथा काउंटर से नगद ₹ 370 /-₹ बरामद हुआ। 

उपरोक्त पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछने पर बताया कि मैं अपना पर्सनल 03 आईआरसीटीसी यूजर आईडी बनाकर ई- टिकट निकालता हूं तथा अधिक दाम पर बेच देता हूं। रेलवे के ई टिकट बनाने में प्रयुक्त एक कंप्यूटर सेट,एक रेडमी का मोबाइल तथा एक प्रिंटर को जप्त कर पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को उनके जूर्म से अवगत कराकर रेलवे सुरक्षा बल/पोस्ट/ डीडीयू पर लाया गया।


उक्त अभियुक्त के विरुद्ध  रेलवे सुरक्षा बल/पोस्ट/ डीडीयू पर  धारा अंतर्गत 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया तथा जांच का भार उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार को सौंपा गया।