इलिया तथा शहाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के 3 आरोपितों को उनके घर से पकड़ा
 

  प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रेशाद शाह, जामवंत, अनिल राम को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों के संबंधित धाराओं में  विवेचना चल रही है।
 

3  गैंगस्टर के अपराधी गए जेल

इलिया पुलिस ने घर दबोचकर भेजा जेल

जानिए कौन हैं तीनों शातिर गैंगस्टर के अपराधी

 चंदौली जिला के इलिया तथा शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 3 व्यक्तियों को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।

  बताते चलें कि पुलिस कप्तान के निर्देश इलिया पुलिस भी गैंगस्टरों के खिलाफ एक्टिव दिख रही है। इलिया पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के सवैया महलवार गांव निवासी रेशाद शाह, जामवंत, अनिल राम अपने घर के पास मौजूद है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आरोपितों के घर के पास छापा मारकर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

  प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रेशाद शाह, जामवंत, अनिल राम को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों के संबंधित धाराओं में  विवेचना चल रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू, आनंद कुमार प्रजापति, अनिल कुमार, रोहित कुमार आदि पुलिसकर्मी रहे।