यहां की पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्करी का फरार चल रहा आरोपी अजमल अली, भेजा गया जेल
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने पशु तस्करी का वांछित फरार चल रहे आरोपी अजमल अली को पतेरी मोड़ के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।
पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था अजमल अली
इलिया पुलिस ने भेज जेल
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने पशु तस्करी का वांछित फरार चल रहे आरोपी अजमल अली को पतेरी मोड़ के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि इलिया कस्बा से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के चांद थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी अजमल अली के उपर पशुओं की तस्करी कराने के मामले में इलिया थाना में धारा 3/5 ए/8 गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था। तभी से आरोपित फरार चल रहा था। इसी दौरान सोमवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपित पतेरी मोड़ के पास बस के आने का इंतजार कर रहा है, और वह कहीं भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पतेरी मोड़ के हाटा ग्राम के समीप पहुंच कर घेरकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित अजमल अली के विरुद्ध गोवध तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था। तभी से वह फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अखिलेश सोनकर, शिवानंद सिंह, गौरव पटेल पुलिसकर्मी मौजूद रहे।