इलिया पुलिस ने देशी अवैध शराब के साथ अंजीश पटेल को पकड़कर भेज दिया जेल
देशी अवैध शराब के साथ अंजीश पटेल गिरफ्तार
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने करवन्दिया मदरसा तिराहा के पास से शनिवार की सुबह 45 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है ।
आपको बता दें कि अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस करवंदिया मदरसा तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि शराब तस्कर अंजीश कुमार पटेल तस्करी के लिए अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा। जांच के दौरान उसके पास से 45 शीशी 200 एम एल अवैध देशी शराब पाई गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति अंजीश कुमार पटेल मोकरी भभुआ कैमूर बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया l