बिहार लेकर जा रहा था शराब, इलिया पुलिस ने तुलसी गुप्ता को पकड़कर भेजा जेल
चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत टेकारी गांव के तिराहा के समीप से बुधवार को पुलिस ने 60 सीसी ब्लू लाइम अवैध देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
इलिया पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत टेकारी गांव के तिराहा के समीप से बुधवार को पुलिस ने 60 सीसी ब्लू लाइम अवैध देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस टेकारी गांव की तिराहा के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक व्यक्ति बाइक मोटरसाइकिल से झोला लिए बिहार के तरफ जाता दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो झोले मे 60 सीसी ब्लू लाइन देशी शराब पाई गई। जिस पर पुलिस ने बाइक सहित अवैध शराब को बरामद करते हुए तुलसी गुप्ता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति तुलसी गुप्ता बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव का निवासी है। जो बिहार में बेचने हेतु शराब ले जा रहा था। जिसे पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सिराजुद्दीन खां तथा हवलदार यादव सम्मलित रहे।