देशी शराब के साथ बबलू कुमार अरेस्ट, इलिया पुलिस ने भेजा जेल

तीज त्यौहार के अवसर पर वह अक्सर यूपी से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे  दाम पर बेचने का काम करता था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
 

बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है बबलू

झोले में देसी शराब भरकर जा रहा था बिहार

इलिया पुलिस ने भेजा जेल

 चंदौली जिले के इलिया थाना पुलिस ने मदरसा तिराहे के पास बुधवार को एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह झोले में देसी शराब भरकर बिहार की ओर तस्करी के लिए ले जा रहा था।

 इसके गिरफ्तारी के बाद इलिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्कर बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह झोले में शराब लेकर चंदौली से बिहार की ओर जा रहा था। पकड़ा गया आरोपी कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव का रहने वाला है।

 बताया जा रहा है कि तीज त्यौहार के अवसर पर वह अक्सर यूपी से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे  दाम पर बेचने का काम करता था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बिहार का रहने वाला है और अक्सर देसी शराब के साथ यूपी से बिहार जाया करता था। आज मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा गया है।