पुलिस को देख जानवरों की गाड़ी छोड़ भागे पशु तस्कर, 7 जानवर बरामद
चंदौली जिले की इलिया थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए बिहार जा रहे सात जानवरों को वाहन समेत बरामद किया है, जबकि पशु तस्कर पुलिस को देख कर भाग गए। इसके बाद पुलिस गाड़ी को लेकर थाने आयी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इलिया पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर एक वाहन में जानवरों को लादकर बिहार के तरफ जा रहे हैं। इसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और खझरा गांव के पास बिहार जा रही इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन पशु तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी खड़ा करके भाग गए। पुलिस ने जब गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसमें सात जानवर मौजूद थे। पशु तस्कर महिंद्रा पिकअप के जरिए जानवरों को बिहार लेकर जा रहे थे। इस गाड़ी का नंबर BR 45 GA 6142 बताया जाता है।
पशु तस्करों के भाग जाने के बाद पुलिस ने गाड़ी समेत सभी जानवरों को थाने लाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और फरार पशु तस्करों की खोजबीन भी कर रही है।