पूर्व नपं चेयरमैन इम्तियाज खां पप्पू की फेसबुक आईडी हैक, मांग रहा था चंदा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा नगर के पूर्व नपं चेयरमैन इम्तियाज खां पप्पू की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया। हैकर ने पूर्व चेयरमैन के नाम पर लोगों से 5500 रुपये सहायता राशि देने की अपील की। लोगों ने पूर्व चेयरमैन की जरुरत समझकर बैंक खाता की मांग की।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर के पूर्व नपं चेयरमैन इम्तियाज खां पप्पू की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया। हैकर ने पूर्व चेयरमैन के नाम पर लोगों से 5500 रुपये सहायता राशि देने की अपील की। लोगों ने पूर्व चेयरमैन की जरुरत समझकर बैंक खाता की मांग की। इसपर हैंकर ने इम्तियाज खान के नाम से यूबीआई शाखा खाता नंबर, आईएफसी कोड आदि विवरण भेज दिया। फेसबुक एकाउंट से जुड़े लोगों ने जब मोबाइल से पूछताछ की, तो पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खां को जानकारी हुई।

पूर्व नपं चेयरमैन ने हैकर की शरारत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक एकाउंट से जुड़े लोगों से किसी तरह का रुपये की डिमांड नहीं करने की सूचना दी। साथ ही अपना फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड बदल दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही हैंकर ने नये फासवर्ड को तोड़कर फिर दोबारा रुपये मांगने का मैसेज फारवर्ड कर दिया। पूर्व चेयरमैन ने अपने फेसबुक आईडी को डी-एक्टीवेट कर दिया गया।

उन्होंने कोतवाल एसपी सिंह को लिखित शिकायत दी। कोतवाल एसपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही हैंकर का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।