गोली चलने की सूचना पर परेशान रही चंदौली कोतवाली पुलिस, होगी कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस बुधवार की रात को काफी देर तक परेशान रही। बताया जा रहा है कि किसी ने गोली चलने की खबर दे दी। इसके बाद पुलिस को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी।
यह मामला चंदौली सदर कोतवाली के जगदीश सराय गांव का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बुधवार की रात कोट पर किसी शरारती तत्व ने जान बचाने की आवाज लगाई। इसके बाद काफी देर तक लोग खोजबीन करते रहे। जब मामला खुद नहीं खोज पाए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत भी फोर्स के साथ पहुंच गए। काफी देर तक जांच पड़ताल की गई और कुछ नहीं मिलने पर पुलिस वापस लौट आई।
मामले पर लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि पूरी तरह से मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। फिर भी अखबार फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।