बलुआ पुलिस ने गले की चेन चोरी करने वाली महिला को पकड़ा
एक दिन पहले मेले से चोरी की थी चेन
अगले दिन पुलिस ने दबोचा
बाबा कीनाराम मेले में हुयी थी घटना
चंदौली जिले में बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय मेले में पुलिस ने निगरानी करते हुए चेन स्नैचर एक महिला को चेन के साथ गिरफ्तार किया है और ऐसे कार्यों में शामिल लोगों को चेतावनी दी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में बलुआ के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में 14 सितंबर को क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद ने अपने हमराहियों कांस्टेबल सुधांशु उपाध्याय व महिला कांस्टेबल सीमा के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान यूनियन बैंक रामगढ़ नहर पुलिया के पास से अभियुक्ता आरती देवी पत्नी विशाल निवासी बभोल थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
पकड़ी गयी महिला की उम्र करीब 23 वर्ष के आसापस है और उसे सुबह 7.45 बजे गिरफ्तार किया गया है और अभियुक्ता के पास से मुकदमा अपराध संख्या 204/23 धारा 379 भादवि में चोरी गयी एक अदद चेन पीली धातु की बरामद की गयी है। जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को थाना बलुआ अन्तर्गत बाबा कीनाराम जन्मोत्सव मेले में संध्या देवी पत्नी रुदल गौड निवासी ग्राम जाल्हूपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के गले से पीली धातु का चेन अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इसी की बरामदगी बलुआ पुलिस द्वारा अभियुक्ता आरती देवी पत्नी विशाल निवासी बभोल थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर के पास से यूनियन बैंक रामगढ़ नहर पुलिया से बरामद किया गया है। इसके बाद विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।