महिला कोटेदार को दबंग ने घर में घुसकर पीटा, जान से मारने की दी घमकी
Updated: Sep 29, 2021, 19:59 IST
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के राम रूप दास पुर ग्राम सभा की महिला को गाँव के ही एक दबंग व्यक्ति ने शराब के नशे में मंगलवार की देर शाम घुसकर लात घूंसो से पिटाई कर घायल कर दिया और जान से मारने की घमकी दी ।
इस घटना पर घर वालों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दिया तुरंत 112नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची तबसे दबँग फरार हो गया। भुक्त भोगी महिला कोटेदार डेजी देवी ने बुधवार की सुबह धीना थाने जाकर लिखित तहरीर दबंग के खिलाफ देकर कार्यवाही की मांग की है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष धीना अजीत कुमार सिँह ने बताया की घटना के संबंध में तहरीर महिला द्वारा मिला है। सख्त कार्रवाई दबँग के विरुद्ध की जाएगी।