नौगढ़ में देवखत गांव के छेदी पर कुल्हाड़ी से हमला, चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर 
 

 


चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के गांव देवखत में जमीनी  विवाद को लेकर हमलावरों ने एक अधेड़ की लाठी-डंडों से पिटाई कर धारदार कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने गांव के 4 लोगों के विरुद्ध थाना नौगढ़ में तहरीर दिया है।

बताते चलें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव निवासी छेदी (55) पुत्र रघुवीर ने थाना पुलिस को बताया कि शुक्रवार को सायं काल वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी गांव के तीन- चार लोग आए और जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान कुल्हाड़ी मारकर उसे जख्मी कर दिया। मेरे चीखने- चिल्लाने और पत्नी के शोर मचाने पर पर पास- पड़ोस के कुछ लोग आ गए। ललकारने पर हमलावर भाग निकले। परिवार वाले उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों ने मरहम पट्टी करने के बाद घर भेज दिया।


  देवखत गांव के घायल छेदी ने थाना पुलिस को तहरीर दी है, थाना पुलिस का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है, लेकिन जांच कर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।